टॉपर घोटाला मामले में बच्चा राय के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
पटना, 9 दिसंबर (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बिहार के वैशाली जिले में टॉपर घोटाले के मुख्य आरोपित अमित कुमार उर्फ बच्चा राय के ठिकानों पर छापेमारी की है। बच्चा राय के आवास और कॉलेज पर शनिवार को सुबह सुबह पटना ईडी की टीम ने दबिश बनायी है। भारी सुरक्षा के बीच भगवानपुर के किरतपुर राजाराम स्थित आवास और कॉलेज पर जांच चल रही है।
बताया जाता है कि ईडी द्वारा जब्त जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण करने के मामले में ईडी की टीम ने यह कार्रवाई शुरू की है। इसके तहत सुबह-सुबह ईडी पटना की टीम भगवानपुर पहुंची और बच्चा राय के ठिकानों पर रेड कर रही है। इस संबंध में ईडी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। रेड जारी है।