कोकराझाड़ (विभास) । जिले के रामफलबिल स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर एक टैंकर लटन से भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड से चालक बाल-बाल बचे। मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल से असम की ओर जा रहा इथेनॉल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया और उसमें आग लग गई। इथेनॉल से भरा टैंकर, जिसका पंजीकरण नंबर पीबी-12 सीजेजेड-9902 था, नुमालीगढ़ रिफाइनरी की ओर जा रहा था। टैंकर का चालक राज कुमार सिंह के रूप में पहचान की गई है। हालांकि इस अग्निकांड में झुलसे चालक को पुलिस ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं कड़ी मशक्कत के बाद टैंकर में लगी बुझाया गया । फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।