टेक्सास में हिंदू शिविर के लिए 17 लाख डॉलर का दान, सुभाष और सरोजिनी गुप्ता ने की पहल
वॉशिंगटन ।
ह्यूस्टन में रहने वाले एक भारतीय अमेरिकी दंपती ने टेक्सास में हिंदू युवाओं के लिए शिविर - स्थल निर्माण के लिए 17.5 लाख अमेरिकी डॉलर का दान किया है। इस शिविर में गर्मियों के अवकाश में हिंदू युवाओं के लिए गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इतनी बड़ी राशि दान करने वाले सुभाष गुप्ता और सरोजिनी गुप्ता का कहना है कि यह शिविर अगली पीढ़ी में मानवीय मूल्य और जरूरी कौशल विकसित करने में मदद करेगा।
उन्होंने बताया कि स्कूल-कॉलेजों में दी जाने वाली सैद्धांतिक शिक्षा के उलट हिंदू हेरिटेज यूथ कैंप असल जिंदगी के उदाहरणों के जरिये युवाओं को शिक्षित करेगा । गुप्ता दंपती का कहना है कि यह सबसे अच्छी चीज है, जो हम अगली पीढ़ी के लिए कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ज्यादातर युवा हिंदू धर्म और इसके मूल्यों को सहेजने में रुचि नहीं रखते, इसलिए इसे बचाने के लिए इस तरह के प्रयास जरूरी हैं। यह शिविर स्थल टेक्सास के कोलंबस में 37 एकड़ क्षेत्र में तैयार होगा ।
स्पेन ने यूरोप के लिए लॉन्च किया अहम निजी रॉकेट..
स्पेन की कंपनी पीएलडी स्पेस ने अपना दोबारा इस्तेमाल योग्य रॉकेट मिउरा-1 दक्षिण-पश्चिम स्पेन में 'ह्यूएलवा' से लॉन्च किया। यह यूरोप का पहला पूर्ण निजी रॉकेट लॉन्च है। यह तीन मंजिला इमारत जितना ऊंचा है और इसकी कार्गो क्षमता 100 किलोग्राम (220 पाउंड) है। कंपनी ने कहा कि लॉन्च में परीक्षण उद्देश्यों के लिए एक पेलोड है, लेकिन इसे जारी नहीं किया जाएगा ।
नेपाल व भारत ने सुरक्षा मामलों पर की चर्चा
द्विपक्षीय सहयोग के प्रयासों के तहत नेपाल 5 अक्तूबर को नेपाल के पोखरा में द्विपक्षीय सलाहकार समूह की 15वीं बैठक हुई। इसमें आपसी सुरक्षा, रक्षा आपूर्ति, प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण और संयुक्त सेना से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। भारतीय दूतावास ने कहा कि दोनों पक्षों ने यात्राओं, संयुक्त अभियानों, साहसिक गतिविधियों और सूचना के आदान-प्रदान में सहयोग पर भी चर्चा की। बैठक में भारत की तरफ से विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (उत्तर) अनुराग श्रीवास्तव मौजूद रहे ।ब्लिंकन के बयान पर निक्की हेली ने की आलोचना...
दक्षिणी कैरोलिना की पूर्व गवर्नर और संयुक्त राष्ट्र की पूर्व अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने मीडिया से बात करते हुए अपना विचार साझा किया। उन्होंने ब्लिंकन के बयान का जवाब देते हुए कहा, मुझे वास्तव में लगता है कि ! ब्लिंकन का यह बयान गैर-जिम्मेदाराना था कि 6 बिलियन अमेरिकी डॉलर का यहां कोई महत्व नहीं है। अमेरिका के लोगों के प्रति ईमानदार रहें और यह समझें कि हमास और ईरान जानता है कि जब हम बात कर रहे हैं तब वे पैसा इधर उधर । कर कर रहे हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि छह बिलियन अमेरिकी डॉलर जारी होने वाला है और यही हकीकत है। ब्लिंकन ने पहले ईरान के साथ जो बाइडन प्रशासन द्वारा किए गए समझौते की रिपब्लिकन आलोचनाओं का जवाब दिया था, जिसमें ईरान में बंद पांच कैदियों के बदले छह बिलियन अमेरिकी डॉलर धनराशि जारी करना शामिल था । उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उस धनराशि का उपयोग केवल चिकित्सा आपूर्ति और भोजन जैसे विशिष्ट उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है। हेली ने इसपर कहा, यह सोचना गैर-जिम्मेदराना होगा कि वे पैसा इधर- उधर नहीं ले जा रहे हैं। वे इस्राइल और अमेरिका से नफरत करते हैं। वे इसका इस्तेमाल जारी रखेंगे। छह अरब डॉलर जारी करना गलत था ।
हमास ने इस्राइल पर लगातार कई साले रॉकेट दागे, जिसमें 700 से भी ज्यादा इस्राइली नागरिकों की मौत तो वहीं 2000 से ज्यादा घायल हो चुके हैं। इतना ही नहीं वे सड़को पर लगातार गोलीबारी भी किए।