टेक्सास । पूर्व हैवीवेट चैम्पियन माइक टायसन एक बार फिर रिंग में मुक्के बरसाते दिखेंगे। 58 साल के टायसन का मुकाबला इस बार यूट्यूबर से मुक्केबाज बने जेक पॉल से आर्लिंगटन स्थित एटी एंड टी रिंग में होगा। पॉल उनसे करीब 20 साल छोटे हैं और उनकी उम्र 27 साल है। इसी कारण इसे बैटल ऑफ जेनरेशन नाम दिया गया है। पहले ये मुकाबला 20 जुलाई को होना था पर टायसन के बीमार होने से इसे स्थगित करना पड़ा था अब ये भारतीय समय के अनुसार सोमवार सुबह होगा। इस मुकाबले से टायसन को दर्शक करीब दो दशक के बाद रिंग में देखेंगे। टायसन ने साल 2005 में केविन मैकब्राइड से हारने के बाद मुक्केबाजी छोड़ दी थी। 20 साल की उम्र में विश्व हेवीवेट टाइटल जीतने वाले सबसे युवा मुक्केबाज बने टायसन ने अपने करियर में 58 में से 50 मुकाबले जीते हैं। ऐसे में उनके प्रशंसकों को उम्मीद है कि वह फिर से बेहतर प्रदर्शन करेंगे। वहीं दूसरी तरफ पॉल को अपनी जीत का भरोस है। 2018 में करियर शुरू करने वाले पॉल ने अब तक 10 में से 9 मुकाबले जीते हैं और वह एक ही मैच हारे हैं। इस बार होने वाले मुकाबले में विशेष बदलाव किये गय हैं। इस मुकाबले में आठ राउंड होंगे, जिनमें हर राउंड दो मिनट का होगा।