जोधपुर में बंद का व्यापक असर, कई जगह लगी जाम की स्थिति, टायर जलाकर प्रदर्शन
जोधपुर ( हिंस)। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेडी की मंगलवार को घर में घुसकर हुई हत्या के मामले में राजपूत समाज और सर्वसमाज की ओर से आहूत राजस्थान बंद का व्यापक असर आज जोधपुर शहर में भी देखने को मिला। हालांकि इस घटना के बाद पूरे प्रदेश में पुलिस के आला अधिकारियों ने बिगड़े हालात को काबू पाने के लिये व्यवस्था चाक चौबंद कर रखी है। सुबह नौ बजे के करीब ही इस घटना से आक्रोशित राजपूत समाज और सर्व समाज के युवा और वृद्ध नेता पावटा चौराहा से जोधपुर बंद कराने के लिये निकले और नई सड़क पर आकर रास्ता जाम करने के साथ धरना प्रदर्शन किया। बंद सर्मथकों ने जोधपुर की मुख्य सड़कों पर स्थित दुकानों के साथ नई सड़क और घंटाघर क्षेत्र में भी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कराए। इस घटना से आक्रोशित युवाओं ने नई सड़क चौराहे पर आवागमन बाधित करने के साथ टायर जलाकर भी अपना आक्रोश व्यक्त किया। इसके बाद बंद समर्थकों ने शहर के सिरे बाजार और एमजीएच रोड़ होते हुए जालोरी गेट चौराहे पर आकर भी अपना आक्रोश प्रकट किया। पुलिस अधिकारियों के साथ भारी मात्रा में शहर के प्रमुख सड़कों और चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया है और नई सड़क पर आक्रोशित बंद समर्थकों के साथ भी भारी तादाद में पुलिस जाब्ता तैनात किया हुआ है। पुलिस ने पावटा चौराहा से सोजती गेट आने वाले और पांचवी रोड से जालोरी और सोजती गेट आने वाले मार्ग पर बैरिकेड लगाकर सुबह के समय के यातायात को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया। सुबह के समय व्यस्त रहने वाली इन सड़कों पर आवागमन बाधित होने के कारण पूरे विकल्प मार्गो पर बढ़ी वाहनों की रेलमपेल के चलते जाम की स्थिति बनी हुई थी। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के आरोप में दो आरोपियों रोहित राठौड़ जोकि मूलतः मकराना के जूसरिया गांव का बताया जा रहा है और दूसरा शूटर नितिन फौजी जो कि हरियाणा का है और वर्तमान समय में जयपुर में रहने की जानकारी है। बताया जा रहा है कि दोनो आरोपियों को राउंडअप किया है, मगर अधिकृत रूप से इसकी पुष्टि दोपहर तक नहीं हो पाई।