जोधपुर ( हिंस)। स्वच्छता सर्वेक्षण के मद्देनजर नगर निगम दक्षिण की ओर से मंगलवार को एक दिन नो व्हीकल डे रखा गया, जिसके तहत निगम दक्षिण की महापौर, उपायुक्त, अधिकारी, इंजीनियर्स व कर्मचारियों ने ईंधन से चलने वाले वाहन का उपयोग नहीं किया। कुछ लोग साइकिल से आए तो नजदीक रहने वाले पैदल पहुंचे। महापौर सहित कई लोग ई-रिक्शा से निगम कार्यालय पहुंचे। महापौर वनिता सेठ ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के कारण निगम ने आज यह कदम उठाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है जो दो अक्तूबर तक चलेगा। इसके तहत वृक्षारोपण व स्वच्छता के अभियान चलाए जा रहे है । इस पखवाड़े में पर्यावरण में फैले प्रदूषण कम करने के संदेश के साथ आज नो व्हीकल डे मनाया गया। इसमें कार्यालय में अधिकारी व कर्मचारी पैदल, साइकिल व ई रिक्शा से पहुंचें। अब तय किया जा रहा है कि महीने में एक दिन नो व्हीकल डे मनाया जाए जिसमें सभी बिना व्हीकल के कार्यालय पहुंचेंगे। नगर निगम में आज सुबह दस बजे के करीब अधिकारियों व कर्मचारियों के आने का सिलसिला शुरु हुआ । महापौर वनिता सेठ ई रिक्शा से निगम के गेट तक पहुंची। वहां से वह पैदल कार्यालय में गई। वहीं अतिरिक्त आयुक्त सुनिता पंकज भी पैदल ही कार्यालय में पहुंचीं। एक्सईएन प्रवीण व सुबोध साइकिल से कार्यालय पहुंचें । अधिकांश कर्मचारी ई रिक्शा से कार्यलय के बाहर तक आए और मुख्य द्वार से अंदर पैदल ही पहुंचे। नगर निगम परिसर में वर्तमान में नगर निगम उत्तर और दक्षिण दोनों चल रहे हैं। मंगलवार को नो व्हीकल डे नगर निगम दक्षिण के लिए रखा गया था।