जेसीआई गुवाहाटी हुनर का वर्थ ऑफ वूमेन कार्यक्रम आयोजित

जेसीआई गुवाहाटी हुनर का वर्थ ऑफ वूमेन कार्यक्रम आयोजित
जेसीआई गुवाहाटी हुनर का वर्थ ऑफ वूमेन कार्यक्रम आयोजित

गुवाहाटी। जेसीआई गुवाहाटी हुनर का इंटरनेशनल महिला दिवस पर वर्थ ऑफ वूमेन प्रोग्राम वृहस्पतिवार को दोपहर 3-30 बजे स्थानीय होटल विंटेज में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अंकुश जैन ने जेसीआई क्रीड एंड मिशन से किया। जोन पास्ट प्रेसिडेंट राजेश गंगवाल ने सबको जेसीआई के बारे में बताया। प्रेसिडेंट नेहा गुप्ता ने आए हुई नवरत्न महिलाओं रतन प्रभा सेठी, सीमा गोयनका, बीना छाबड़ा, उमराव देवी बोथरा, रागिनी गोयल, डॉ. खुशबू अग्रवाला, पायल जैन (बॉस नेटवर्क), श्वेता हिम्मतसिंगका एवं निक्की खेमका का स्वागत किया । सभी ने अपने प्रेरणादायक विचारों को हमारे सामने रखा और हमें मोटिवेट भी किया है। सभी ने अपने अनुभव साझा किए और हमें महिलाओं की शक्ति और संघर्ष के बारे में बताया। आपकी बातें निश्चित ही हमारे जीवन में एक नया उत्साह भर देंगी। इस मौके पर हमारे साथ जोन एडवाइजर अमित पटनी, जोन बिजनेस डायरेक्टर सीए दीपक जैन, जोन सी एंडडी पारस सराफ, जोन जेसी लेडी प्रिय तिवारी, सेक्रेटरी रवि कुंडलिया, कोषाध्यक्ष अमित बाकलीवाल, प्रोजेक्ट चेयरपर्सन खुशबू जैन एंड उर्वशी गर्ग और बहुत सारे जेसीआई मेंबर्स मौजूद थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन पास्ट प्रेसिडेंट ईशा गंगवाल ने किया। नवरत्न महिलाओं ने प्रोग्राम की बहुत सराना की और कहा आगे ऐसे भी प्रोग्राम हो तो हमें जरूर याद करना । इस आशय की जानकारी मेघा झाबक ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी ।

जेसीआई गुवाहाटी हुनर का वर्थ ऑफ वूमेन कार्यक्रम आयोजित