जुकरबर्ग ने मेटा के 6,82,000 शेयर बेचे इनकी वैल्यू करीब 1,584 करोड़ रुपए, इस साल अब तक 172 प्रतिशत बढ़ चुके हैं कंपनी के शेयर
नई दिल्ली । मेटा (फेसबुक) के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने दो साल में पहली बार मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक के शेयर बेचे हैं। रेगुलेटरी फाइलिंग के जरिए मिली जानकारी के अनुसार जुकरबर्ग के ट्रस्ट और उनसे जुड़ी अन्य इकाइयों ने नवंबर में 6,82,000 शेयर बेचे, जिनकी वैल्यू तकरीबन 18.5 करोड़ डॉलर (करीब 1,584 करोड़ रुपए) है। साल 2022 में मेटा (फेसबुक) के शेयरों की हालत खराब रहने के बाद इसमें अच्छी तेजी देखने को मिली है। नवंबर 2021 के बाद यह पहला मौका है, जब जुकरबर्ग की संपत्तियों को मैनेज करने वाली इकाइयों ने मेटा के शेयरों की बिक्री की है। इस साल नवंबर तक मेटा के शेयरों में 172 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है। जुकरबर्ग ने पिछले दशक में नियमित तौर पर मेटा के शेयरों की बिक्री की थी, लेकिन 2022 में उन्होंने कंपनी का एक शेयर नहीं बेचा। 2022 में खराब तिमाही नतीजों की वजह से कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन इसके बाद इस साल इसमें तेजी देखने को मिली है। 39 साल के जुकरबर्ग के बास अब भी मेटा के 13 प्रतिशत शेयर हैं, जिनकी मौजूदा वैल्यू तकरीबन 117.7 अरब डॉलर ( करीब 97.56 हजार करोड़ रुपए) है। फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार जुकरबर्ग दुनिया के 16वें सबसे अमीर आदमी हैं। जुकरबर्ग ने 2004 में हार्वर्ड में अपने होस्टल के कमरे में फेसबुक की स्थापना की थी। साइट को बनाने का ओरिजिनल आइडिया एक सोशल नेटवर्क बनाना था ताकि हार्वर्ड के छात्र ऑनलाइन एक दूसरे से जुड़ सकें। हालांकि, साइट ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की और अन्य यूनिवर्सिटीज में विस्तार किया। अब ये 2.9 बिलियन से ज्यादा डेली एक्टिव यूजर्स के साथ एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म बन गया है। मार्क जुकरबर्ग शुरुआत से ही फेसबुक के सीईओ रहे हैं। उनके नेतृत्व में, फेसबुक एक छोटे स्टार्टअप से ग्लोबल सोशल मीडिया दिग्गज के रूप में ग्रो हुआ है। हालांकि, जुकरबर्ग की प्लेटफॉर्म पर डेटा लीक और फेक न्यूज को लेकर आलोचना भी होती रही है ।