गुवाहाटी (विभास)। गुवाहाटी मोटर पार्ट्स ट्रेडर्स एसोसिएशन (जीएमटीए) ने अपने सदस्यों के बीच होटल राजमहल में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि वीरेन्द्र राठी मार्केटिंग हेड ऑटोकोई, हर्ष अग्रवाल डायरेक्टर सेपियंट फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड, जीएमटीए के अध्यक्ष प्रकाश लोहिया, सचिव मोहित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कुंजबिहारी शर्मा, पूर्व अध्यक्ष प्रभु दयाल देवडा, बीपी प्रजापति, कमल बैद, सुशील हरलालका चेयरमैन प्रॉपर्टी मैनेजमेंट कमिटी, एडवाइजर पवन अग्रवाल, डीएस कोहली, अरुण अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रकाश लोहिया ने आगंतुक सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दी, एवं जीएमटीए की डायरेक्टरी कमिटी के चेयरमैन अशोक कोठारी एवं पूरी टीम तथा जीएमटीए ऐप के लोकार्पण को सफल बनाने के लिए मनोज जैन एवं उनकी टीम के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर अतिथियों, वीरेंद्र राठी मार्केटिंग हेड ऑटोकोई, हर्ष अग्रवाल, श्याम सिंघानिया डायरेक्टर, सेपियंट फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड एवं जीएमटीए के निवर्तमान अध्यक्ष प्रदीप सिंघानिया, पूर्व अध्यक्ष पी डी देवड़ा, बी पी प्रजापति, कमल बेद, सुशील हरलालका सलाहकार पवन अग्रवाल का जीएमटीए के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ऑटोकोई के मार्केटिंग हेड वीरेंद्र राठी ने अपनी कम्पनी के बारे में विस्तार से बताया एवं सदस्यों को दीपावली की शुभकामनाएं दी । सेपियंट फिनसर्व जो कि वित्तीय प्रबंधन के क्षेत्र में कार्य करती है, और गुवाहाटी की अग्रणी वित्तीय प्रबंधन कंपनी है ने वित्तीय प्रबंधन को किस तरह से किया जाए, जिससे कि निवेशकों का निवेश सुरक्षित रहे और उन्हे अपने निवेश का अच्छे रिटर्न्स प्राप्त हो इस पर चर्चा की। इस अवसर पर जीएमटीए की डायरेक्टरी एवं डिजिटल ऐप का विमोचन संयुक्त रूप से अध्यक्ष प्रकाश लोहिया, सचिव मोहित अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष प्रदीप सिंघानिया, उपस्थित पूर्व अध्यक्षगण प्रभु दयाल देवड़ा, बीपी प्रजापति, कमल बैद, सुशील हरलालका सलाहकार पवन अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, नीरज अग्रवाल, डायरेक्टरी कमिटी के चेयरमैन अशोक कोठारी, वरीय सदस्य बाबूलाल सोमानी एवं कल्चरल कमिटी के चेयरमैन राजेश सरावगी और मनोज जैन के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। समारोह में भाग्यशाली सदस्यों के बीच पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम दान पात्र के माध्यम से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसमें कुल 33 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में गायक राज एवं गायिका शताब्दी की कल्चरल टीम ने अपनी गायिकी से समारोह में उपस्थि सदस्यों का भरपूर मनोरंजन किया। इस अवसर पर जीएमटीए की एग्जीक्यूटिव कमिटी के संजय देवड़ा, अजय जैन, राजेश पटवारी, अजय सरावगी एवं रमेश पीरतानी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन गुवाहाटी मोटर पार्ट्स ट्रेडर्स एसोसिएशन के सह सचिव अजय तिवारी ने किया।