नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े टेलीकॉम कंपनी जियो ने हाल ही में अपने कुछ प्लान में बढ़ोतरी कर यूजर्स को निराश किया था। लेकिन अब ऐसे रिचार्ज प्लान लेकर आया है जिसमें आपका प्रति दिन मात्र 3 रुपए खर्च होगा। जियो ने अपने यूजर्स के लिए 75 रुपए वाला प्लान लेकर आया है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 50 एसएमएस और डेली 100 एमबी डेटा मिलता है। इसके साथ 200 एमबी अतिरिक्त डेटा और कुल 2.5 जीबी डेटा का लाभ मिलेगा। इस प्लान की वैधता 23 दिनों की होती है। यानी इस प्लान में आपको रोजना 3 रुपए खर्च आएगा। बता दें कि इस प्लान का लाभ सिर्फ जियो फोन यूजर्स ही उठा सकते हैं। दरअसल, कंपनी की ओर से अपने कई प्लान सिर्फ जियो फोन यूजर्स के लिए उपलब्ध किए जाते हैं, जिनमें से एक ये हैं।