जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने पर सफाईकर्मियों ने सभासदों के खिलाफ खोला मोर्चा

जालौन ( हिंस) । रामपुरा नगर पंचायत में सफाईकर्मियों ने सोमवार को एकत्रित होकर सभासदों के खिलाफ उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि सफाई कार्य के दौरान सभासद गाली गलौज करते हैं और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। रामपुरा नगर पंचायत में सफाईकर्मियों का आरोप है कि विगत कई महीनों से सभासद अल्ताफ, मोहम्मद जाकिर व सभासद पति गिरजाशंकर आए दिन गाली गलौज करते हैं। इसके अलावा जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ ही सफाईकर्मी रामलखन, संतोष कुमार व जगराम को उक्त सभासद नौकरी से निकालने की धमकी दे चुके हैं। इसकी लिखित रूप से शिकायत पुलिस को की जा चुकी है, लेकिन इस मामले में कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। उप जिलाधिकारी ने कार्यवाही का भरोसा दिलाया गया है।

जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने पर सफाईकर्मियों ने सभासदों के खिलाफ खोला मोर्चा
Skip to content