जल जमाव से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया एनएच जाम

जल जमाव से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया एनएच जाम
जल जमाव से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया एनएच जाम

पीपराकोठी एनएच पर वर्षों से जल जमाव की समस्या के त्रस्त ग्रामीणों ने मंगलवार को एनएच जाम कर रोष व्यक्त किया। जल निकासी को लेकर बरकुरवा के ग्रामीणों ने बताया कि कई बार एनएचआई के पदाधिकारियों व सरकार के अधिकारियो पत्र भेज चुके हैं। लेकिन सामाधान नही मिला। जिस कारण मजबूर होकर ग्रामीण नवोदय स्कूल के समीप एनएच को जाम किया गया। जाम के कारण मोतिहारी से गोपालगंज व मुजफ्फरपुर की ओर जाने वाली सड़क पर आवागमन से करीब एक घंटे तक बाधित रहा। य ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क बरकुरवा के समीप एनएच पर सालोभर गांवों से निकलने वाली . पानी लगा रहता है । यह समस्या । एनएचआई का नाला जाम होने के कारण कई वर्षों है । जल जमाव के कारण महामारी फैलने और प्रतिदिन वाहनों के गिरने की बात भी ग्रामीणों ने बताया । ग्रामीणो ने बताया कि मामले को लेकर पटना से दिल्ली मामले को लेकर पटना से दिल्ली तक सभी संबंधित कार्यालयों में आवेदन भेजा जा चुका है। लेकिन आवेदन भेजा जा चुका है। लेकिन सभी ने समस्या की उपेक्षा की। बताया कि गर्मी आरंभ होते ही समस्या और कि गर्मी आरंभ होते ही समस्या और कठिन हो जाती है। एनएचआई द्वारा वर्षों बाद भी समस्या का समाधान नहीं कराया जा सका। वही जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष खालिद अख्तर, मुखिया हेमंत कुमार सहित अन्य के समझाने के बाद जाम हटा। मामले को लेकर एनएचआई के प्रोजेक्ट हेड वरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि नाले की उड़ाही की गई है । और स्थायी समाधान तक टैंकर से जलजमाव स्थल से जल उठाव होता रहेगा ।

जल जमाव से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया एनएच जाम
जल जमाव से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया एनएच जाम
Skip to content