अररिया (हिंस)। भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइलमैन के नाम से विख्यात महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की उनकी जयंती पर मंगलवार को याद कर श्रद्धांजलि दी गई। फारबिसगंज के एसजी टीचिंग सेंटर परिसर में पं रामदेनी तिवारी द्विजदेनी क्लब की ओर से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक राशिद जुनैद और संचालन क्लब के संस्थापक सचिव विनोद कुमार तिवारी ने किया। मौजूद लोगों ने मिसाइल मैन अब्दुल कलाम साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर स्कूली बच्चों के बीच पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सफल प्रतिभागी शिवानी कुमारी, सानिया प्रवीण, निधि कुमारी, नाहिद आलम, नैना कुमारी, कशिश प्रवीण, स्वीटी कुमारी, सना प्रवीन को सम्मानित किया गया। मौके पर मौजूद वक्ताओं ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के संघर्ष के साथ व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनसे प्रेरणा लेकर जीवन में उतारे जाने की बच्चों से अपील की।