छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के 16 वाहन फूंके
दंतेवाड़ा /रायपुर, 27 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी (आरसी नाहर कंपनी) के भांसी डामर प्लांट में देररात करीब डेढ़ बजे 50 से ज्यादा माओवादी नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया । यहां खड़े करीब 16 वाहनों के ईंधन टैंक तोड़ दिए। इसके बाद वाहनों को आग के हवाले कर दिया। एएसपी रामकुमार बर्मन पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पहुंच गए हैं।
दंतेवाड़ा पुलिस के अनुसार नक्सलियों की संख्या करीब 50 बताई गई है। सभी काले लिबास में थे। यह कंपनी दंतेवाड़ा से बैलाडीला के बीच सड़क को चौड़ा कर रही है। कंपनी का यह प्लांट भांसी थाना से एक किलोमीटर दूर है।
पुलिस का कहना है कि नक्सलियों ने प्लांट में खड़े हाइवा, जेसीबी, पोकलेन, पेवर मशीन समेत 16 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। पास ही रेलवे लाइन दोहरीकरण कार्य में लगे कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचाने की सूचना है। भांसी थाने से बड़ी संख्या में जवान मौके पर पहुंच गए हैं। नक्सलियों के बंद को देखते हुए इस रूट पर रेलगाड़ियों का परिचालन पहले से ही बंद है।