गुवाहाटी। गुवाहाटी महानगर के वशिष्ठ स्थित वशिष्ठ देवालय परिचालना समिति के कार्यालय में छठ पूजा सेवा समिति वशिष्ठ की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी छठ महापर्व की तैयारियों के लिए विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता अशोक सिंह की बैठक में सर्वप्रथम पिछले वर्ष का लेखजोखा प्रस्तुत किया गया जिसे सर्व सम्मति से पास कर दिया गया इसके उपरांत आगामी छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई, विदित है कि इस बार छठ महापर्व नवंबर माह के 5 तारीख मंगलवार को नहाय खाय के साथ प्रारंभ हो रहा है 6 नवंबर खरना तथा 7 नवंबर बृहस्पतिवार संध्या अर्घ्य एवं 8 नवंबर शुक्रवार को प्रात: अर्घ्य के साथ ही संपन्न होगा, समिति के पदाधिकारियों के अनुसार बैठक में छठ व्रतधारियों की सुविधा के लिए गुवाहाटी महानगर के सबसे बड़े छठ घाट वशिष्ठ गंगा नदी के दोनों तरफ लगभग एक किलोमीटर तक साफ सफाई के साथ ही संपूर्ण प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है, इसके साथ ही व्रतधारियों की सुविधा के लिए अस्थाई स्नानगृह, आकस्मिक चिकित्सा की भी व्यवस्था की जा रही है, इसी के साथ व्रतधारियों की सुविधा के लिए सैकड़ों की संख्या में दक्ष स्वयंसेवकों को भी लगाने की व्यवस्था की जा रही है, समिति द्वारा व्रतधारियों की सुविधा के लिए गुवाहाटी के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा ही भजन जागरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है जो 7 नवंबर 8 बजे से शुरू होकर 8 नवंबर प्रात: 4 बजे तक चलेगा वशिष्ठ स्थित छठ घाट पर आने वाले सभी लोगों से छठ पूजा सेवा समिति वशिष्ठ के पदाधिकारियों ने विशेष निवेदन भी किया है कि जहां तक संभव हो व्रतधारी अपने वाहन का उपयोग आसपास के व्रती लोगों के साथ मिलकर सामूहिक रूप से करे ताकि पार्किंग स्थल पर किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।