घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले दो दबोचे, सामान बरामद
हरिद्वार, 06 नवंबर (हि.स.)। घर का ताला तोड़कर सामान चोरी करने के दो आरोपितों को कनखल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया है। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किशनपुर चौक से दो आरोपितों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के पास से एक सफेद गणेश जी व एक लक्ष्मी जी की मूर्ति बरामद की है।
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम गोविन्दा पुत्र महांगी निवासी ग्राम रोहरे थाना कुण्डा जिला प्रतापगढ उ.प्र. हाल निवासी झुग्गी झोपडी भगत सिहं चौक थाना कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार व सन्यासी पुत्र रामदयाल निवासी झुग्गी झोपडी कबाडी बस्ती खलासीलेन थाना सदर जिला सहारनपुर उप्र हाल निवासी झुग्गी झोपडी भगत सिहं चौक, ज्वालापुर हरिद्वार बताया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। गौरतलब है कि शिवालिक हाउस कनखल निवासी अभिषेक जैन ने 10 अक्टूबर को घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के आभूषण, जियो फाइवर बॉक्स और 10 हजार रुपये चोरी होने के संबंध में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।