ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत i मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार में पिछले i सत्र के दौरान तेजी का माहौल बना | रहा। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स i गिरावट के साथ कारोबार करता नजर i आ रहा है। अमेरिकी बाजार के विपरीत । यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान i बिकवाली का दबाव बना रहा। वहीं, i एशियाई बाजारों में मजबूती का माहौल बना हुआ है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष i जेरोम पॉवेल ने कल नेशनल । एसोसिएशन फॉर बिजनेस इकोनॉमिक्स कॉन्फ्रेंस में दिए गए i अपने संबोधन में ब्याज दरों में दो और किस्तों में कटौती करने की बात कही उन्होंने कहा कि अगर अमेरिकी अर्थव्यवस्था उम्मीद के मुताबिक ग्रोथ करती रही, तो इस साल दो किस्तों में 50 बेसिस पॉइंट्स की कटौती हो सकती है। पॉवेल के संबोधन के कारण अमेरिकी बाजार में उत्साह का माहौल बन गया, जिसकी वजह से वॉल स्ट्रीट के सूचकांक मजबूती के साथ बंद हुए एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,762.48 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18, 189.17 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स फिलहाल 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 42, 254.89 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। अमेरिकी बाजार के विपरीत यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान लगातार बिकवाली होती रही। एफटीएसई इंडेक्स 83.81 अंक यानी 1.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8, 236.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 156.04 अंक यानी 2.04 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,635.75 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 148.70 अंक यानी 0.77 प्रतिशत टूट कर 19,324.93 अंक के स्तर पर बंद हुआ। एशियाई बाजारों में मजबूती बनी हुई है। एशिया के 9 बाजारों में से 6 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। चीन, कोरिया और हांगकांग के स्टॉक एक्सचेंज में छुट्टी होने की वजह से शंघाई कंपोजिट इंडेक्स, कोस्पी इंडेक्स और हैंग सेंग इंडेक्स में कोई कारोबार नहीं हो रहा है। गिफ्ट निफ्टी 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 26,022.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,589.77 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। निक्केई इंडेक्स ने जोरदार छलांग लगाई है। फिलहाल ये सूचकांक 720.98 अंक यानी 1.90 प्रतिशत की उछाल के साथ 38,640.53 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.91 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,461.99 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके अलावा ताईवान बेटेड इंडेक्स 163.04 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,387.58 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.68 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,578.91 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।