
विश्वनाथ ( विभास ) । ग्रीन आशियाना और राष्ट्रीय सनातन संघ द्वारा गुप्तकाशी विश्वनाथ घाट पर 19, 20 और 21 मार्च को द्वितीय वार्षिक महा रुद्र यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर ग्रीन आशियाना के मालिक डॉ. कल्प किशोर हजारिका के तत्वावधान में आयोजित प्रेसमिट में उन्होने बाताया 19 सौ करोड़ शिवलिंगों से समृद्ध ऐतिहासिक गुप्तकाशी विश्वनाथ धाम में महा रुद्र यज्ञ मनाया जाएगा। कार्यक्रम अनुसार मंगलवार, 18 मार्च को प्रातः 10 बजे वेदी निर्माण एवं यज्ञ मंडप के प्रवेश द्वार का उद्घाटन शामिल होगा। बुधवार, 19 मार्च को प्रातः 8-30 बजे भूमि पूजन होगा । कार्यक्रम सुबह 9 बजे ध्वजा रोहण होगा जिसमें शोणितपुर लोकसभा छेत्र के सांसद रंजित दत्त करेंगे। वहीं विश्वनाथ विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रमोद बरठाकुर सुबह 9 बजे दीप प्रज्ज्वलित करेंगे। रुद्र अभिषेक, दोपहर 12-30 बजे महाप्रसाद वितरण, दोपहर 2 बजे यज्ञ प्रारंभ और शाम 5-30 बजे महाआरती होगी। कार्यक्रम का मंच उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार निरंजन हजारिका शाम 6 बजे करेंगे। कार्यक्रम प्रातः 6-10 बजे प्रारंभ होगा, प्रातः 7 बजे प्रसाद वितरण, अंत में गुरुवार, 20 मार्च 2025 को प्रातः 8-30 बजे आमंत्रित देवी – देवताओं का पूजन, प्रातः 10 बजे रूद्र अभिषेक तथा दोपहर 1 बजे विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान होगा। ग्रीन एशियाना के मालिक किशोर हजारिका और स्निग्धाज्योति गोस्वामी ने इस आयोजन को सफल बनाने का विश्वनाथ तथा असम वासीयो को आह्वान किया है।
