गौतम अडानी की नेटवर्थ में 12 अरब डॉलर की गिरावट

गौतम अडानी की नेटवर्थ में 12 अरब डॉलर की गिरावट
गौतम अडानी की नेटवर्थ में 12 अरब डॉलर की गिरावट

मुकेश अंबानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 17वें स्थान पर

नई दिल्ली

भारत के और एशिया के दूसरे रईस गौतम । अडानी की नेटवर्थ में इस साल भारी गिरावट दर्ज 1 की गई है। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के अनुसार । उनकी कुल संपत्ति अब 66.8 अरब डॉलर रह गई है जो उन्हें दुनिया के 23वें सबसे अमीर व्यक्ति बनाता है। वहीं एलन मस्क को अडानी से भी | ज्यादा हानि हुई है। मस्क ने इस साल 35.2 अरब 1 डॉलर गंवाए, जिससे उनकी कुल नेटवर्थ घटकर 397 अरब डॉलर रह गई। शुक्रवार को ही उनकी 1 संपत्ति में 4.4 अरब डॉलर की गिरावट आई। इसके । बावजूद, वे अभी भी दुनिया के सबसे अमीर । व्यक्ति हैं। सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अरबपतियों की बात करें तो इसमें फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग सबसे आगे हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 37.6 अरब डॉलर की तेजी आई है। वहीं फ्रांसीसी कारोबारी बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ 18.5 अरब डॉलर बढ़ी है। बिल गेट्स और एमेनशियो ओर्टेगा की नेटवर्थ में 10-10 अरब डॉलर की तेजी आई है। दुनिया के टॉप 20 अमीरों में से 15 की नेटवर्थ में इस साल गिरावट आई है। मस्क के अलावा लैरी पेज, सर्गेई ब्रिन, स्टीव बालमर और मुकेश अंबानी ने नेटवर्थ गंवाई है। जकरबर्ग 245 अरब डॉलर के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे, जेफ बेजोस, तीसरे लैरी एलिसन चौथे, अरनॉल्ट पांचवें, गेट्स छठे, पेज सातवें, ब्रिन आठवें, वॉरेन बफे नौवें और बालमर दसवें नंबर पर हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 17 वें स्थान पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 2.9 अरब डॉलर की गिरावट आई है और यह 87.7 बिलियन डॉलर रह गई है।

आईफोन 16 सीरीज का किफायती एडिशन आईफोन 16ई लांच

क्यूपर्टिनो। आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल ने आईफोन 16ई लॉन्च कर दिया, जो आईफोन 16 सीरीज का किफायती एडिशन है। एप्पल ने इसमें अपनी लेटेस्ट ए18 चिप के साथ नया एप्पल सी 1 मॉडेम जोड़ा है, जो पहली बार कंपनी ने खुद डिजाइन किया है। यह स्मार्टफोन तेज परफॉर्मेंस, लंबी बैटरी लाइफ और एप्पल के नए सेल्युलर मॉडेम के साथ आता है। आईफोन 16ई को एप्पल इंटेलिजेंस के लिए भी ऑप्टिमाइज किया गया है, जो एक निजी और सुरक्षित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम प्रदान करता है। यह यूजर्स को उनकी जरूरत के अनुसार सहायक जानकारी उपलब्ध कराता है। कंपनी ने बताया कि यह स्मार्टफोन 128जीबी, 256जीबी और 512 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा। इसकी शुरुआती कीमत रुपए 59,900 रखी गई है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो आईफोन 16 में 48 एमपी फ्यूजन कैमरा दिया गया है, जो शानदार फोटो और वीडियो लेने में सक्षम है। इसके साथ 2एक्स टेलीफोटो कैमरा दिया गया है, जो ऑप्टिकल क्वालिटी के साथ जूम इन करने की सुविधा देता है। एप्पल का दावा है कि यह एक ही कैमरा सिस्टम में दो कैमरों का अनुभव प्रदान करेगा। डिजाइन के मामले में, आईफोन 16ई मैट फिनिश ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा और इसके लिए कई रंगीन एक्सेसरीज भी पेश की जाएंगी।

गौतम अडानी की नेटवर्थ में 12 अरब डॉलर की गिरावट
गौतम अडानी की नेटवर्थ में 12 अरब डॉलर की गिरावट
Skip to content