गुवाहाटी (विभास)। गौड़ महिला समिति की एक साधारण सभा का आयोजन अध्यक्ष संतोष शर्मा के सभापतित्व में किया गया। जिसमें भावी कार्यक्रमो को लेकर कई प्रस्ताव पारित किए गए। उक्त सभा में समिति के करीब 100 सदस्याएं उपस्थित थीं। सभा में स्थापना दिवस के अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। सभा की शुरुआत में अध्यक्ष संतोष शर्मा ने स्वागत भाषण दिया। वहीं मंत्री ज्योति शर्मा ने पिछली सभा का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। कोषाध्यक्ष स्वाति बासोतिया ने पूरे साल के आय व्यय का लेखा-जोखा सभा के समक्ष रखा। उक्त सभा में सलाहकार कमला लाटा, छाया शर्मा, उमा शर्मा, ममता शर्मा और माया शर्मा ने उपस्थित रहकर मार्गदर्शन किया। गौड़ महिला समिति आगामी 10 नवंबर को अपना स्थापना दिवस मनाने जा रही है। समिति की साधारण सभा में इस आशय का निर्णय लिया गया। उल्लेखनीय है कि गौड़ महिला समिति महानगर के गौड़ ब्राह्मणों की महिलाओं की प्रतिनिधि संस्था है।