गुवाहाटी सिटी पुलिस ने चोरी हुए स्कूटर के केस को एक घंटे से भी कम समय में सुलझाया।
चोर को किया गिरफतार।
फटाशिल अंबारी पीएस में घटना की सूचना मिलने के एक घंटे से भी कम समय में सिटी पुलिस ने चोरी हुए स्कूटर (AS01 BL 6199) के मामले को सुलझा लिया। एक एमडी संजू अली @Lepo को एसओजी डब्ल्यूजीपीडी ने चोरी के स्कूटर के साथ गिरफ्तार किया। आगे की जांच जारी है।