
गुवाहाटी (विभास ) । मोटर पार्ट्स व्यवसाय की अग्रणी संस्था गुवाहाटी मोटर पार्ट्सट्रेडर्स एसोसिएशन (जीएमटीए) की ओर से माछखुवा स्थित आइटीए के सभागार में, होली मिलन समारोह रंगीलो धमाल नामक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ जीएमटीए के अध्यक्ष प्रकाश लोहिया, सचिव मोहित अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष प्रदीप सिंघानिया, पूर्व अध्यक्ष प्रभुदयाल देवड़ा, कमल बेद, रतन गोयल, सुशील हरलालका चेयरमैन मैनेजमेंट प्रॉपर्टी कमीटी, पवन अग्रवाल एडवाइजर, राजेश सरावगी चेयरमैन कल्चरल कमीटी सह उपाध्यक्ष, संजय गुप्ता उपाध्यक्ष एवं अशोक कोठारी उपाध्यक्ष फैसपाडा एवं एक्जिक्यूटीव कमीटी के सदस्यों के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके एवं गणेश वंदना के साथ किया गया। इस अवसर पर जीएमटीए के अध्यक्ष श्री लोहिया ने आगंतुक सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक स्मिक ऑटो पार्ट्स के डायरेक्टर सुमन नन्दी, बसन्त झा मुख्य परिचालन अधिकारी एवं नरेश रहेजा सीनियर मार्केटिंग मैनेजर का असम के पारंपरिक फूलोंम गामोछा के साथ सम्मान किया गया। कंपनी के द्वारा अपना विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित जीएमटीए के पूर्व अध्यक्षों सहित अन्य अतिथियों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में राजस्थान से पधारी मनीषा सैनी एवं उनकी टीम ने गणेश वंदना सहित होली के राजस्थानी गीतों की अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
गुवाहाटी (विभास ) । मोटर पार्ट्स व्यवसाय की अग्रणी संस्था गुवाहाटी मोटर पार्ट्सट्रेडर्स एसोसिएशन (जीएमटीए) की ओर से माछखुवा स्थित आइटीए के सभागार में, होली मिलन समारोह रंगीलो धमाल नामक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ जीएमटीए के अध्यक्ष प्रकाश लोहिया, सचिव मोहित अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष प्रदीप सिंघानिया, पूर्व अध्यक्ष प्रभुदयाल देवड़ा, कमल बेद, रतन गोयल, सुशील हरलालका चेयरमैन मैनेजमेंट प्रॉपर्टी कमीटी, पवन अग्रवाल एडवाइजर, राजेश सरावगी चेयरमैन कल्चरल कमीटी सह उपाध्यक्ष, संजय गुप्ता उपाध्यक्ष एवं अशोक कोठारी उपाध्यक्ष फैसपाडा एवं एक्जिक्यूटीव कमीटी के सदस्यों के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके एवं गणेश वंदना के साथ किया गया। इस अवसर पर जीएमटीए के अध्यक्ष श्री लोहिया ने आगंतुक सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक स्मिक ऑटो पार्ट्स के डायरेक्टर सुमन नन्दी, बसन्त झा मुख्य परिचालन अधिकारी एवं नरेश रहेजा सीनियर मार्केटिंग मैनेजर का असम के पारंपरिक फूलोंम गामोछा के साथ सम्मान किया गया। कंपनी के द्वारा अपना विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित जीएमटीए के पूर्व अध्यक्षों सहित अन्य अतिथियों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में राजस्थान से पधारी मनीषा सैनी एवं उनकी टीम ने गणेश वंदना सहित होली के राजस्थानी गीतों की अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
