
गुवाहाटी (हिंस)। गुवाहाटी स्थित बरसापारा इलाके में एक युवक निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस ने बुधवार को बताया कि मृतक की पहचान मुनु उर्फ मुन्ना दास के रूप में हुई है । स्थानीय सूत्रों के अनुसार, युव को राजमार्ग पर मारकर फेंक दिया गया था। उसके शरीर के कई हिस्सों से खून बह रहा था। आशंका जताई जा रही है। कि उसकी हत्या पत्थरों से कुचलकर की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और मामले की छानबीन जारी है। उधर पानबाजार पुलिस थाने की एक टीम ने आज लखटकिया स्थित डाइनेस्टी होटल के पास एक मोबाइल रिपेयरिंग दुकान टाइम्स हाउस में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान वहां से 21 मोबाइल फोन जब्त किए गए, जिनके चोरी के होने का संदेह है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
