गाजा में मानवीय मदद भेजना भी मुश्किल, ब्लिंकन बोले- हमास को लेकर कोई बात नहीं होगी
दोहा ।
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि गाजा पट्टी में मानवीय मदद भेजना भी काफी मुश्किल है क्योंकि आतंकी संगठन हमास आम नागरिकों को ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहा है। ब्लिंकन ने ये भी कहा कि गाजा में तुरंत मानवीय मदद भेजने की जरूरत है और इसके लिए वह अपने सहयोगी देशों के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं।
एंटनी ब्लिंकन ने कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया। इस पोस्ट में ब्लिंकन ने बताया कि उन्होंने कतर के पीएम से इजराइल पर हुए आतंकी हमले और इजराइल - हमास संघर्ष को फैलने से रोकने के संबंध में चर्चा की। इससे पहले कतर के पीएम के साथ संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि हमास ने इजराइल पर आतंकी हमला कर बर्बर तरीके से 1300 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान बच्चों से लेकर बड़ों, महिलाओं, लड़के-लड़कियों को प्रताड़ित किया गया, उनके साथ दुष्कर्म किया गया और उनके शवों को क्षत-विक्षिप्त किया गया। उसके जवाब में इजराइल कार्रवाई कर रहा है।
तरफ पलायन ना कर सकें। गाजा में मानवीय मदद पहुंचाना मुश्किल है लेकिन हम अपने सहयोगी देशों के साथ जरूरतमंदों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। ब्लिंकन ने कहा कि इजराइल के पास अपनी रक्षा करने और वो सबकुछ करने का अधिकार है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके शनिवार जैसा हमला फिर कभी ना हो। हम यह साफ कर रहे हैं कि इस दौरे पर जो भी बात हुई है, उनमें हमास को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई । सीजफायर कराने पर फोकस वहीं कतर के पीएम ने कहा कि अभी हमारी ब्लिंकन बोले- इजराइल के पास जवाबी कोशिश है कि सीजफायर हो और आम नागरिकों कार्रवाई का अधिकार अब, गाजा पट्टी में मानवीय मदद भेजना बेहद मुश्किल है क्योंकि हमास लगातार आम नागरिकों को मानव ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहा है। हमास ने कथित तौर पर रास्तों को बंद किया हुआ है ताकि फलस्तीनी नागरिक दक्षिणी गाजा की की जान बचाई जा सके। हमारी कोशिश है कि क्षेत्र में हिंसा ना फैलने पाए क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो इसके बहुत बुरे परिणाम होंगे। उल्लेखनीय है कि इजराइली सेना ने गाजा पट्टी में रहने वाले नागरिकों से कहा है कि उत्तरी इलाके में रहने वाले लोग इलाका खाली कर दक्षिण की तरफ पलायन कर जाएं ।