सहरसा (हिंस)। 4 बिहार गर्ल्स बटालियन द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही यत्र तत्र सर्वत्र सड़क पर फेंके जा रहे कचड़े से विभिन्न प्रकार की वस्तुए तैयार की जा रही है । उसे बढ़ावा देने के लिए वेस्ट टू आर्ट एक्जीबिशन कार्यक्रम के अंतर्गत रमेश झा महिला महाविद्यालय, रूपवती कन्या उच्च मध्य विद्यालय, जिला गर्ल्स स्कूल के संयुक्त तत्वधान में एनसीसी कैडेट्स द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि किस प्रकार हम घर की वेस्ट चीजों का इस्तेमाल करके अपने आस पास को सजा सकते है। साथ ही वेस्ट चीजों को रीसाइकल करके प्रकृति को भी कचड़ा मुक्त कर सकते है । इस कार्यक्रम का सफल आयोजन 4 बिहार गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल वी रवि शंकर, रमेश झा महिला महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो ऊषा सिन्हा, एनसीसी केयर टेकर डॉ. पूजा कुमारी, शिफ्त खानम, सूबेदार संतोष प्रधान, सूबेदार श्याम शर्मा, जीसीआई दीक्षा, हवलदार विश्वजीत के सफल निर्देशन में हुआ। इस अवसर पर कैडेट्स में मुख्य रूप से नेहा, रानी, अनुपम, मोनिका, खुशी, प्रियांशी, प्रीति, खुशबू, लाडली जिया, कल्पना शिवानी इत्यादि कैडेट्स मौजूद थी ।