
मुंबई (ईएमएस)। यूके राइडर 07 के नाम से मशहूर बिग बॉस 17 फेम अनुराग डोभाल ने अपनी गर्लफ्रेंड ऋतिका चौहान से सगाई कर ली है। अनुराग ने इस खास मौके की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी। अनुराग ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी मंगेतर ऋतिका का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। वीडियो में ऋतिका उन्हें अंगूठी पहनाती दिख रही हैं, जबकि दोनों अपनी वेडिंग रिंग को फ्लॉन्ट कर रहे हैं। इस वीडियो के साथ अनुराग ने लिखा, 5-03-2025 हमेशा के लिए साथ। वीडियो में अनुराग ब्लैक ट्रे – डिशनल आउटफिट में बेहद हैंडसम लग रहे हैं, जबकि ऋतिका सिल्वर गाउन में नजर आ रही हैं। उनके माथे पर टीका और हाथों में मेहंदी लगी हुई है, जिससे उनका लुक और भी खूबसूरत लग रहा है। इस वीडियो पर उनके फैंस और दोस्तों ने जमकर प्यार लुटाया और उन्हें नई जिंदगी की शुभकामनाएं दीं। गौरतलब है कि अनुराग डोभाल बिग बॉस 17 के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से एक रहे हैं। उन्होंने शो में रहने के दौरान कई बार बिग बॉस पर पक्षपात करने का आरोप लगाया था। यहां तक कि उनकी सलमान खान से भी बहस हो गई थी। दरअसल, वीकेंड के वार एपिसोड में जब सलमान खान ने अनुराग की फैन बेस ब्रोसेना पर कमेंट किया था, तो अनुराग ने इसका विरोध किया था । उन्होंने शो छोड़ने की इच्छा भी जताई थी, लेकिन एक टास्क के बाद उन्होंने घर में बने रहने का फैसला किया था। घर से बाहर आने के बाद भी अनुराग ने बिग बॉस को लेकर कई विवादित बयान दिए । उन्होंने कहा था कि बिग बॉस 17 का विनर पहले से तय था और शो में उनके साथ अन्याय हुआ था।
