गंदे ईयरबड्स बेचकर कमा रही रोजाना 9 हजार रुपये

लंदन। कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर महिला लैटिशा जोन्स ने खुलासा किया कि वह गंदे ईयर बड़स बेचकर रोजाना करीब 9 हजार रुपये तक कमा लेती हैं। टिकटॉक पर लैटिशा ने इस अजीब धंधे के बारे में बताया। महिला का कहना है कि वह अपने कानों से इस्तेमाल किए गए ईयर बड्स इकट्ठा करती हैं। वह इन बड्स पर कान का वैक्स और गंदगी इकट्ठा करती हैं और फिर इन्हें सील बंद पन्नियों में पैक कर अपने ग्राहकों को भेज देती हैं। लैटिशा के अनुसार, उनके ग्राहक वही लोग होते हैं, जिन्हें ईयर वैक्स देखने, छूने या इससे जुड़ी किसी तरह की सनक से उत्तेजना मिलती है। यह एक प्रकार की फेटिश है, जिसे वह पूरी तरह से समझती हैं और इसका लाभ उठाती हैं। लैटिशा ने बताया कि ग्राहकों के लिए गंदगी और वैक्स जितना अधिक होता है, उतना ही वह ईयर बड्स के लिए ज्यादा पैसे देने के लिए तैयार रहते हैं। इसके अलावा, लैटिशा इन बड्स के साथ एक कार्ड भी भेजती हैं, जिसमें वह किस करती हैं। इस सबका मकसद अपने ग्राहकों के अनुभव को और भी ख़ास बनाना है। लैटिशा के अनुसार, यह तरीका उनके लिए एक बेहद लाभकारी साइड हसल साबित हो रहा है, जिससे वह बिना किसी बड़े निवेश के अच्छा खासा पैसा कमा रही हैं। इसके बावजूद, इस प्रकार का काम समाज में अस्वास्थ्यकर और विवादास्पद माना जा सकता है।

गंदे ईयरबड्स बेचकर कमा रही रोजाना 9 हजार रुपये
Skip to content