खैराबाड़ी में जनजातीय गौरव दिवस एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित

रंगिया (विभास ) । भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय की गुवाहाटी आंचलिक के सौजन्य से तथा उदालगुड़ी जिला प्रशासन के सहयोग से खैराबारी महिरंग भवन प्रांगण में 29 नवंबर से तीन दिवसीय कार्यक्रमों के साथ आयोजित जनजातीय गौरव दिवस और स्वच्छता ही सेवा का आज समापन किया गया। जनजातीय योद्धा तथा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्म जयंती के मौके पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ उदालगुड़ी जिला आयुक्त पुलक पाटगिरी ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। इसके जनजातीय गीत – नृत्य और छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिता आयोजित हुई। वहीं कार्यक्रम के दूसरे दिन नाटक, स्वागत समारोह, भाषण, जनजातीय लोगों की क्रिस्टी – संस्कृति, गीत, स्वच्छता, जागरूकता नाटक, भेरगांव महकमा के तहत कई स्वयं सहायता समूहों की दुकानें, सभी सरकारी विभागों के प्रतिष्ठान और दुकानें भी प्रदर्शित हुईं। कार्यक्रम के अंतर्गत खैराबारी अंचल के ज्येष्ठ पत्रकार दीपेन डेका का भी अभिनंदन किया गया। समापन समारोह में असम विधानसभा के अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन सफल रहा और जनजातीय लोग धीरे-धीरे भगवान बिरसा मुंडा के संघर्ष के इतिहास के बारे में जानेंगे। अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

खैराबाड़ी में जनजातीय गौरव दिवस एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित
Skip to content