कैथल, 7 दिसंबर (हि.स.)। फोन पर बैंक का अधिकारी बता क्रेडिट कार्ड का ओटीपी पूछ कर साइबर ठग ने बीर बांगड़ा के एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से 48,081 रुपए निकाल लिए। यह घटना 7 अगस्त की है। पुलिस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिखी शिकायत डाक के माध्यम से बुधवार को प्राप्त हुई। पुलिस ने गुरुवार को अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
शिकायत में गांव बीर बांगड़ा निवासी मोहनलाल ने बताया कि उसके पास एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड है। 7 अगस्त को उसके मोबाइल नंबर पर एक फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह एचडीएफसी बैंक की बेंगलुरु ब्रांच से बोल रहा है। आपके बैंक द्वारा दिए गए क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाई जा रही है। जिसके लिए एक ओटीपी आएगा, जो उसे बताना होगा। कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर ओटीपी आया, जो उसने फोन करने वाले व्यक्ति को दे दिया। ओटीपी देते ही उसके क्रेडिट कार्ड से 48,081 रुपए कट गए। राजौंद थाना के एएसआई भान सिंह ने बताया कि बुधवार को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।