केंद्र और राज्य सरकारें अहंकार के मद में चूर : सांखला

जोधपुर (हिंस)। यूथ कांग्रेस के जोधपुर संभाग प्रभारी लक्ष्मण सिंह सांखला ने भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार पर आमजन की पीड़ा सुनकर राहत देने की बजाय तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दोनों ही सरकारें अहंकार के मद में चूर है और जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। यह बात उन्होंने आज यहां जोधपुर प्रवास के दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर दोहरे मापदंड अपनाए जा रहे हैं। जहां पर भाजपा की सरकार नहीं हैं वहां पर होने वाले अपराधों को बढ़ा चढ़ाकर बताया जा रहा है। जबकि कांग्रेस और सहयोगी दलों की सरकारों में होने वाले अपराधों के बारे में मुख्यमंत्रियों को दोषी ठहराया जा रहा है। मणिपुर में हो रही हिंसक वारदातें, उत्तरप्रदेश, राजस्थान और अन्य प्रदेशों में होने वाले राज्यों में अपराधों पर जब विपक्ष बोलता है तो उसका खण्डन करने के लिए केंद्रीय मंत्री पहुंच कर सफाइयां देने लग जाते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र व राज्य सरकार जनता से जुड़े मुद्दों को गौण करके घूमने फिरने में व्यस्त है जिसके कारण प्रदेश और देश में हालात विकट होते जा रहे हैं । बरसात के सीजन में इस बार देश और प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ के हालात बने और सैंकड़ों लोग इसकी चपेट में आने से शारीरिक और आर्थिक रूप से नुकसान में रहे। दूसरी तरफ बरसात के कारण टूटी सडक़ों के कारण प्रदेश में आवागमन पूरी तरह से प्रभावित है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बाढ़ के कारण देश में हालात खराब है। कोरोना के वक्त पीड़ितों को राहत देने के लिए यूथ कांग्रेस की ओर से एसओएस योजना में क्राउड फंडिंग करके जरूरतमंदों को सहयोग राशि और सामग्री बांटी गई थी। इस बार भी राष्ट्रीय स्तर पर यूथ कांग्रेस क्राउड फंडिंग करेगी जिसका लक्ष्य प्रदेश के यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को दस करोड़ का लक्ष्य दिया गया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कोरोना के वक्त भी सरकार को होने वाली मौतों के बारे में आग्रह किया लेकिन केंद्र सरकार ने उनकी सलाह पर गौर नहीं किया तथा विदेशी फ्लाइटों पर रोक नहीं लगाई जिसके कारण कोरोना पूरे भारत में फैला और जिसमें जन व धन हानि हुई ।

केंद्र और राज्य सरकारें अहंकार के मद में चूर : सांखला
Skip to content