कृषि मंत्री अतुल बोरा को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
गुवाहाटी (असम), 16 नवंबर (हि.स.)। उल्फा (स्व) के नाम पर राज्य के कृषि मंत्री मंत्री अतुल बोरा को उनके सरकारी आवास को बम से उड़ाकर जान से मारने की धमकी दने वाला गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित नईप प्रतिम बरुवा (31) को शिवसागर जिले के गौरीसागर के निकटवर्ती बामुन मोरान गांव से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपित ने कहा था कि उसे उल्फा (स्वा) द्वारा मंत्री के आवास पर बम लगाने को कहा गया था।
उल्लेखनीय है कि यह धमकी प्रानश शांडिल्य नामक व्यक्ति के फेसबुक अकाउंट से 14 नवंबर को मंत्री को फेसबुक के कमेंट सेक्शन में दी गई थी।
घटना के संबंध में सीआईडी में एक मामला दर्ज किया गया था। पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने जांच के आदेश दिए थे। जीपी सिंह ने चेतावनी दी थी कि निर्वाचित जनप्रतिनिधि के खिलाफ इस तरह की धमकियों को किसी भी तरह से स्वीकार नहीं किया जाएगा।