
गुवाहाटी (हिंस) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने समाज के लिए अपार योगदान देने वाले प्रसिद्ध व्यक्तित्व सेमसन्सिंग इंग्ती को शुक्रवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंग्ती की दूरदृष्टि और गहरी सोच ने कार्बी समाज को एकता के सूत्र में बांधने के साथ-साथ आर्थिक विकास को भी प्रोत्साहित किया। उन्होंने समाज सुधार और आर्थिक उन्नति लिए कई अहम कार्य किए, जिससे कार्बी जनजातीय लोगों को संगठित होकर प्रगति करने का अवसर मिला ।
