नगांव (असम), 25 नवंबर (हि.स.)। आज सुबह जिले के कामपुर में एक शव बरामदगी को लेकर सनसनी फैल गयी। शव कामपुर के पुखुरीपार इलाके में स्थित एक तालाब में तैरता हुआ पाया गया।
मृतक की पहचान पुखुरीपार गांव के खुकोन मजूमदार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सुबह पैदल चलने वालों ने शव को देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि व्यक्ति की मौत कैसे हुई। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।