कांग्रेस का भाजपा प्रत्याशी सिद्धि कुमारी पर तथ्य छुपाने का आरोप
बीकानेर ( हिंस) । कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और बीकानेर संभाग प्रभारी रितु चौधरी ने मंगलवार को मुख्य चुनाव अधिकारी बीकानेर किरण डी, एवम निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद से वार्ता कर बीकानेर पूर्व से भाजपा प्रत्याशी सिद्धि कुमारी के खिलाफ एक वाद पेश किया। संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि राष्ट्रीय प्रवक्ता ऋतु चौधरी ने कहा कि भाजपा के लोग वैसे भी झूठ बोलने में माहिर होते है, यहां तो एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन ही झूठ के साथ पेश किया है जो की आदर्श आचार संहिता का खुलम खुल्ला उलघन है। चौधरी ने कहा इनकी जांच करवाते हुए जो विवरण छिपाए गए है जिन मुकदमों का हवाला नही दिया गया है उन पर संज्ञान लेते हुए भाजपा प्रत्याशी सिद्धि कुमारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जावे और इनकी अधिकृत उम्मीदवारी खारिज की जाए। रितु चौधरी के साथ संगठन महासचिव नितिन वत्सस, महासचिव डॉ. पीके सरीन, महासचिव राहुल जादूसंगत थे ।