रांची, (हि.स.) । झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा, अल्पसंख्यक विभाग एवं एलडीएम कोऑर्डिनेटर की बैठक कांग्रेस भवन में रविवार को हुई। इसमें विभागों के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर के राजू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल नेता डॉ. रामेश्वर उरांव, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमुचू विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर के राजू ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान अवश्य होगा। वर्तमान स- रकार में कुछ कार्य अधूरे पड़े हैं जिसे पूरा करने की पहल की जाएगी। अनुसूचित जाति आयोग, वक्फ बोर्ड का गठन जैसे कई मुद्दे हैं जो सरकार और संगठन के बीच आवश्यकता अनुसार तालमेल बैठाकर पूरा किया जाएगा। अभी हमारे सामने विधानसभा चुनाव के रूप में एक लड़ाई है जिसे हमें जीतना है। विरोधी झूठ के हथियारों से वार कर रहे हैं जिससे बचकर जनता के बीच सच रखना है। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संगठन के हर कार्यकर्ता का दर्द समझता हूं और उचित समय आने पर सभी को उनका प्रतिनिधित्व अवश्य मिलेगा। भाजपा घुसपैठ की बात कर- के चुनाव के समय लोगों को लड़ा कर अपनी राजनीतिक रोटी सेकना चाहती है लेकिन जनता ऐसे मुद्दों को तवज्जो नहीं दे रही है। आम लोगों द्वारा भाजपा के मुद्दों से दूरी बनाने के कारण इनमें बौखलाहट है। पूरी केंद्रीय सरकार और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्रियों की कैबिनेट झारखंड में उतर चुकी है। संगठन के कार्यकताओं को समझना होगा कि चुनाव की अहमियत क्या है । आपसी मतभेदों को परे रखकर चुनावी तैयारी में लगना होगा। कांग्रेस उम्मीदवार सहित गठबंधन को उम्मीदवारों के लिए मजबूती से काम करना है ताकि महागठबंधन सरकार की वापसी अधिक सीटों के साथ हो सके। इस दौरान विधायक दल नेता ने कहा कि 5 वर्षों में सरकार ने कई जनकल्याणकारी कार्य किए हैं। सभी कार्य और योजनाएं जनता के निजी आर्थिक विकास से सीधे जुड़े हैं । विरोधियों के मुद्दों पर ध्यान नहीं देना है बल्कि जनता के बीच सरकार द्वारा किए गए कार्यों को लेकर जाना है। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमुचू ने कहा कि कार्यकर्ताओं में उत्साह है, हमें इस उत्साह को बरकरार रखना है। चुनावी जंग को जीतने के लिए निजी हितों को परे रखकर काम करना होगा।