कछार ( हिंस)। कछार जिले में सुरक्षा बलों ने 70 करोड़ रुपए की नशीली याबा गोलियां जप्त की है। आज दी गई आधिकारिक सूचना के अनुसार एक गुप्त सूचना के आधार पर कछार पुलिस ने बीएसएफ के साथ मिलकर सिलचर के काटाखाल क्षेत्र में नशीले पदार्थों के परिवहन के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया और एक टाटा जेनॉन वाहन (एमजेड-05-9625) को रोका। गाड़ी में विशेष रूप से बनाए गए गुप्त कक्षों से दो लाख साठ हजार याबा गोलियों से भरे छब्बीस पैकेट बरामद किए। काले बाजार में नशीले पदार्थ की कीमत लगभग 70 करोड़ रुपए है। नशीले पदार्थों की खेप मिजोरम के चंफाई जिले से अवैध रूप से लाई गई थी। आगे की जांच जारी है।