मुंबई (ईएमएस)। पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल- लुमिनाटी इंडिया टूर को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन उनके गानों को लेकर तेलंगाना, पंजाब, राजस्थान और महाराष्ट्र में विवाद खड़ा हो गया है। कई राज्यों में उनके कॉन्सर्ट के दौरान शराब या ड्रग्स को प्रमोट करने वाले गानों पर बैन लगाया गया, जिसके चलते दिलजीत को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। वहीं बालीवुड एक्ट्रेस एवं भाजपा सांसद कंगना रनौत ने पंजाबी सिंगर का समर्थन कर सबको चौंका दिया है। दिलजीत का समर्थन करते हुए कहा कि यह सिर्फ कलाकारों की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि समाज की भी है। उन्होंने कहा, गानों और फिल्मों से आप हर चीज निकाल देंगे, लेकिन क्या यह लोगों की जिम्मेदारी नहीं है? शराब तो हर जगह बैन है, लेकिन क्या वो बिकना बंद हो गई ? कितने हादसे हो रहे हैं, लेकिन कौन इन नियमों को फॉलो करता है? दिलजीत दोसांझ को इससे पहले बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने चंडीगढ़ में होने वाले उनके कॉन्सर्ट के लिए नोटिस जारी किया था। आयोग ने सिंगर को निर्देश दिया था कि वह शराब या ड्रग्स को प्रमोट करने वाले गाने न गाएं और बच्चों को स्टेज पर न बुलाएं। तेलंगाना स- रकार ने भी उनके हैदराबाद कॉन्सर्ट में शराब और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गानों पर रोक लगाई थी। इसके अलावा, इंदौर में बजरंग दल ने दिलजीत के कॉन्सर्ट का विरोध किया था। इन घटनाओं ने दिलजीत के टूर को विवादों के केंद्र में ला दिया है। कंगना का यह बयान न केवल दिलजीत के प्रति उनके बदले हुए रवैये को दिखाता है, बल्कि यह भी इंगित करता है कि कलाकारों पर बैन लगाने की बजाय समाज को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। कंगना और दिलजीत, जो पहले किसान आंदोलन के मुद्दे पर एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर चुके हैं, उनके इस बदले हुए रुख ने फैंस को हैरान कर दिया है। बता दें कि कंगना रनौत, जो अक्सर अपने विवादित बयानों और दिलजीत दोसांझ से तकरार के लिए सुर्खियों में रहती हैं, इस बार उन्होंने पंजाबी सिंगर का समर्थन कर सबको चौंका दिया है।