एसएसबी ने भारी मात्रा में अवैध खाद्य सामग्री के साथ ट्रक चालक को किया गिरफ्तार
कोकराझाड़ (विभास ) । छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा रानीगुली के कार्यवाहक कमांडेंट प्रभाकर कुमार वैद्य, उप-कमाडेंट के मार्गदर्शन में सीमा चौकी दादगिरी द्वारा गठित टीम ने अंतर्राष्ट्रीय भारत भूटान सीमा स्तंभ 169/5 के नजदीक वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक में लदे भारी मात्रा में खाद्य सामग्री जब्त किया। उक्त सामग्री को भारत भूटान ले जाया जा रहा था। ट्रक चालक से पूछताछ के दौरान जानकारी व कागजात प्राप्त नहीं होने पर ट्रक की तलाशी ली गई। जिसमें चीनी - 6748 किलो, चावल का आटा - 2640 किलो, मैदा - 8460 किलो, आटा - 1950 किलो. सूजी- 60 किलो, मैगी - 10 बॉक्स, खाने वाला सोडा - 45 किलो तथा मक्का - 5217 किलो बरामद किए गए। बताया जाता है कि यह सामग्री अवैध तरीके से ले जाया जा रहा था। ट्रक चालक की पहचान गौरी शंकर राय (48) के रूप में की गई है। जो बिहार का रहने वाला बताया जाता है। जब्त किए गए अवैद्य खाद्य सामग्री व ट्रक तथा चालक को एसएसबी के द्वारा कस्टम ऑफिस हातिसार को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है।