कोकराझाड़ (विभास ) । छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) रानीगुली के कमांडिंग अधिकारी के मार्गदर्शन में सीमा चौकी दादगिरी के एक टीम ने अंतर्राष्ट्रीय भारत-भूटान सीमा स्तंभ संख्या 169 / 5 के नजदीक चेकिंग के दौरान भूटानी शराब जब्त की। शराब की जब्ती तब की गई, जब भूटान से भारत की ओर ली जा रही थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसएस 26 एफ 3844 नंबर की कार में लादकर अवैध शराक को लाई जा रही थी । इस बीच एसएसबी के जवानों ने कार की चेकिंग की और शराब को बत कर अपने कब्जे में ले लिया। शराब जब्त के दौरान उक्त शराब की दस्तावेज की मांग की गई, जो कार चालक किसी भी प्रकार की दस्तावेज नहीं दिखा पाई । कार चालक की पहचान मंजीत अधिकार ( 34 ) के रूप में की गई है। जो ग्राम - हातीसार पोस्ट- देवश्री, पुलिस स्टेशन- रुनीखाता, जिला-चिराग के रहने वाला है। दूसरी ओर एस एस 19 एस 2700 नंबर की इरटीगा कार से भी भूटानी शराब बरामद की गई है। साथ ही एक व्यक्ति को कार से पकड़ लिया गया है। पकड़े गए व्यक्ति के पास कोई भी वैध दस्तावेज नहीं पाया गया। जिसकी पहचान, विशाल कर्मकार (32) के रूप में की गई है। ग्राम - हातीसार, पोस्ट देवश्री पुलिस स्टेशन रुनीखाता, जिला - चिराग का रहने वाला बताया जाता है । जब्त की गई अवैध शराब व गाड़ी सहित दोनो व्यक्तियों को भूमि कस्टम ऑफिस हातीसार को सौंप दी गई है।