एसएसबी के 61वें स्थापना दिवस के अवसर पर कई भव्य कार्यक्रम आयोजित

रंगिया ( विभास ) । सशस्त्र सीमा बल के 61वें स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को रंगिया के मोरानजना स्थित 24वीं वाहिनी द्वारा वाहिनी प्रागंण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सशस्त्र सीमा बल क्षेत्रक मुख्यालय, रंगिया के उप-महानिरीक्षक राजीव राणा भी उपस्थिति रहे। कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम वाहिनी के उप- कमांडेंट कुमुद रंजन को गार्ड द्वारा सलामी देकर उन्हें सम्मान दिया गया । इस मौके पर उन्होंने सभी अधिकारीगण, जवानों और उनके परिवारजनों को 61वें स्थापना दिवस की बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके अलावा वाहिनी प्रांगण में विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेलों का आयोजन किया गया जिसमें वाहिनी के जवानों, बच्चों और उनके परिवारजनों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इसका शुभारंभ उप-महानिरीक्षक राजीव राणा द्वारा दीप प्रज्जवलित व केक काटकर किया गया। कार्यक्रम में उप-कमांडेंट कुमुद रंजन, विश्वनाथ मिश्रा और अश्वनी कुमार शुक्ला सहित अन्य कई अधिकारी और बलकर्मी और उनके परिवारजन उपस्थित रहे । उप- महानिरीक्षक राजीव राणा ने उपस्थित सभी अधिकारीगण, जवानों और उनके परिवारजनों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए कामना की। अंत में उप कमांडेंट कुमुद रंजन ने उप महानिरीक्षक एवं अन्य अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया और आश्वासन दिया कि बल की 24वीं वाहिनी, रंगिया पूर्वानुसार भविष्य में भी बल की गरिमा को बनाए रखेगी एवं देश व बल के उज्जवल भविष्य हेतु निरंतर संपूर्ण प्रयत्न करती रहेगी।

एसएसबी के 61वें स्थापना दिवस के अवसर पर कई भव्य कार्यक्रम आयोजित
Skip to content