एसआई भर्ती परीक्षा धांधली मामला आरपीए में ट्रेनिंग कर रहे ट्रेनी एसआई सगे भाई-बहन गिरफ्तार

जयपुर ( हिंस) । स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में धांधली कर पेपर पास करने वाले ट्रेनी एसआई के खिलाफ रविवार को कार्रवाई करते हुए राजस्थान पुलिस एकेडमी (आरपीए) में ट्रेनिंग कर रहे ट्रेनी एसआई सगे भाई – बहन को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया है कि दोनों भाई बहन पेपर मिलने के बाद परीक्षा दी थी। पूछताछ में दोनों का अपना गुनाह कबूला है। एसओजी पास जैसे-जैसे सूचनाएं आ रही है एसओजी उस की पुष्टि करने के बाद जांच करती हैं जांच में दोषी मिलने पर गिरफ्तारी कर ही है। एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में धांधली कर पेपर पास करने वाले प्रियंका और दिनेश को गिरफ्तार किया हैं। जो की सगे भाई बहन है। प्रारंभिक पूछताछ में दिनेश सामने आया है कि वह सारण गैंग से पेपर खरीद कर लाया था, जिसे उस से घर जाकर अपनी बहन को भी बताया। पेपर मिलने के बाद दोनों ने तैयारी की और परीक्षा पास कर के एसआई बन गए। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद एसओजी ने दोनों की गिरफ्तारी की। वहीं कुछ अन्य लोगों से भी एसओजी मुख्यालय में पेपर लीक के संबंध में पूछताछ चल रही है।

एसआई भर्ती परीक्षा धांधली मामला आरपीए में ट्रेनिंग कर रहे ट्रेनी एसआई सगे भाई-बहन गिरफ्तार
Skip to content