धुबड़ी (हिंस)। ब्रह्मपुत्र नद पर निर्माणाधीन एशिया का सबसे बड़ा 19 किलोमीटर लंबा धुबड़ी फुलबाड़ी पुल का कार्य 54 प्रतिशत कार्य संपूर्ण हो गया है । धुबड़ी – फुलबाड़ी पुल का कार्य संपूर्ण होने से मेघालय से व्यापार के क्षेत्र में बहुत उन्नति होने के साथ साथ-साथ असम होते हुए पड़ोसी देश भूटान और बांग्लादेश के बीच आवाजाही के साथ ही व्यापारिक संबंध मजबूत होंगे। ज्ञात हो कि धुबड़ी – फुलबाड़ी पुल के कार्य की प्रगति का जायजा लेने के लिए असम विधानसभा के अध्यक्ष विश्वजीत दैमारी के नेतृत्व में 24 सदस्यीय विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल योगीघोपा लॉजिस्टिक पार्क का निरीक्षण करने के बाद निर्माणाधीन धुबड़ी – फुलबाड़ी पुल का दौरा किया दौरा के दौरान प्रतिनिधि दल ने पुल का निर्माण कर रही ठेकेदार कंपनी एल एंड टी के अधिकारियों के साथ बैठक की। निर्माण कार्य का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए विश्वजीत दैमारी ने कहा कि निर्माण कार्य से पूरी तरह संतुष्ट हूं । धुबड़ी से फुलबाड़ी होते हुए मेघालय को जोड़ने वाले इस पुल के बन जाने पर व्यापार के क्षेत्र में बहुत उन्नति होगी । असम के जरिए भूटान और बांग्लादेश के साथ भी व्यापारिक संबंध मजबूत होंगे ।