रंगिया (विभास)। भारतीय जातीय छात्र यूनियन यानी एनएसयूआई की रंगिया शाखा ने गुरुवार को रंगिया महाविद्यालय के ऑडिटोरियम भवन प्रांगण में नवागत समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर महाविद्यालय प्रांगन में सुबह 9 बजे महाविद्यालय के एनएसयूआई ग्रुप के अध्यक्ष बिशाल दास ने ध्वजारोहण किया। वहीं सुबह 10 बजे से इस आयोजित कार्यक्रम समारोह की अध्यक्षता कामरूप जिला एनएसयूआई के अध्यक्ष शकील अहमद ने की, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ब्रजेंद्र शइकिया और असम राज्य एनएसयूआई के अध्यक्ष कृषाणु बरुवा उपस्थित रहे और अपने भाषण में उन्होंने छात्र संगठन के इतिहास के बारे में बताया। वहीं दूसरी ओर समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के उप-प्राचार्य डॉ. हेमेंद्र शर्मा की उपस्थिति में निर्दिस्ट वक्ता के रूप में विशिष्ट अभिनेता कौशिक भारद्वाज ने उपस्थित होकर छात्र छात्राओं से बातचीत की। इसके बाद छात्रों ने स्वदेशी लोक वाद्ययंत्रों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन परागज्योति डेका ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय कि अध्यापिका डॉ. बिजुली चक्रवर्ती और डॉ. पूरोबी वैश्य ने छात्रों को प्रेरक भाषण दिए। उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय के एनइसयूआई ने नवागंतुकों की बैठक के साथ नई समिति का गठन किया। अंत में आमंत्रित कलाकार नेकिब और सुमी शर्मा के गीतों की प्रस्तुति के साथ स्वागत समारोह और संघ की वार्षिक बैठक का समापन हुआ ।