आखिरी ओवर में 5 रन चाहिए थे, 6 विकेट बाकी थे फिर भी जीत नहीं मिली
मुंबई ।
ऑस्ट्रेलिया के थर्ड डिवीजन क्लब क्रिकेट में खेले गए एक मैच में गैरेथ मॉर्गन नाम के गेंदबाज 6 गेंदों में 6 खिलाड़ियों को आउट किया। क्लब क्रिकेट में ऐसा दूसरी बार हुआ है। इससे पहले 2017 में ऑस्ट्रेलिया में ही खेले गए क्लब क्रिकेट में 29 साल के एलेड कैरी ने यह कारनामा किया था। शनिवार को गोल्ड कोस्ट प्रीमियर लीग में हुआ यह मैच मुदगीराबा नेरंग एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट क्लब और सर्फर्स पैराडाइज के बीच कैरारा कम्युनिटी सेंटर में खेला गया। इसमें गेरेथ मॉर्गन ने अपनी टीम के लिए 5 रन डिफेंड किए और उसे 4 रन से जीत दिलाई।
सर्फर्स पैराडाइज को 6 गेंदों पर जीत के लिए 5 रन चाहिए थे - मुदगीराबा नेरंग एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट क्लब ने पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवर में सभी विकेट खोकर 178 रन बनाए । टारगेट का पीछा करने उतरी सर्फर्स पैराडाइज ने 4 विकेट पर 174 रन बना लिए थे। जीत के लिए आखिरी ओवर में सिर्फ 5 रन चाहिए थे।
मुदगराबा के कप्तान गेरेथ मॉर्गन ने 6 गेंदों पर बचे हुए 6 विकेट झटक लिए और सर्फर्स पैराडाइज की टीम मैच हार गई। मॉगर्न ने आखिरी ओवर की अपनी पहली गेंद पर पैराडाइज के ओपनर जेक गालैंड को कैच आउट कर पवेलियन भेजा। जेक 65 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कॉनर मैथेसन, माइकल कर्टिन और वेड मैकडॉगल भी कैच आउट हुए। बाकी बचे दो खिलाड़ियों रिले एकर्सली और ब्रॉडी फेलन को मॉर्गन ने बोल्ड किया। मॉर्गन ने 7 ओवर में 16 रन देकर कुल 7 विकेट लिए ।
एलेड कैरी क्लब क्रिकेट में 6 गेंदों पर 6 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज - ऑस्ट्रेलिया के एलेड कैरी 6 गेंदों पर 6 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं। उन्होंने 2017 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए क्लब क्रिकेट में गोल्डन पॉइंट क्रिकेट क्लब के लिए यह कारनामा किया था। उन्होंने विक्टोरिया में बॉलरेट क्रिकेट एसोसिएशन के 2 दिन के मैच में ईस्ट बेलेरेट की टीम के 6 खिलाड़ियों को एक ही ओवर में पवेलियन लौटाया । इनमें से 5 क्रिकेटर खाता भी नहीं खोल पाए थे। एलेड अपने पहले 8 ओवरों में एक भी विकेट नहीं ले सके थे, लेकिन 9वें ओवर में उन्होंने जबर्दस्त बॉलिंग की। एलेड ने दो खिलाड़ियों को कैच आउट कराया था, एक खिलाड़ी आउट हुआ था और तीन खिलाड़ियों को उन्होंने बोल्ड किया था। ईस्ट बेलेरेट की टीम 40 रन पर ऑल आउट हो गई थी। फर्स्ट क्लास मैच में एक ओवर में मिले हैं 5 विकेट ।
प्रोफेशनल क्रिकेट की बाद करें तो एक ओवर में सर्वाधिक 5 विकेट लिए गए हैं। सबसे पहले 2011 में न्यूजीलैंड के नील वैगनर ने यह कारनामा किया था। वहीं बांग्लादेश के अल अमीन हुसैन ने 2013 में और भारत के अभिमन्यु मिथुन ने 2019 में कारनामा अपने नाम किया था। जनवरी 1894 में लंदन से छपने वाले अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार 1865 में ऑस्ट्रेलिया में डोमेस्टिक मैच के दौरान विक्टोरिया और स्क्रैच की टीम के बीच एक मैच खेला गया था। जिसमें एक बॉल पर 286 रन बने थे। मैच के दौरान विक्टोरिया के बैट्समैन ने एक जोरदार शॉट लगाया और बॉल पेड़ पर जाकर अटक गई। इसके बाद बैट्समैन के रन दौड़ने का सिलसिला शुरू हुआ। जब तक बॉल पेड़ पर रही, तब तक बैट्समैन रन दौड़ते रहे और इस दौरान उन्होंने 286 रन ले लिए। बैट्समैन को लगातार रन दौड़ते देख अपोजिट टीम के मेंबर्स ने उन्हें ऐसा करने से रोकने के लिए अंपायर से अपील भी की, लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ। मुंबई में खेले गए एक स्कूली टूर्नामेंट के मैच के दौरान 5वें विकेट के लिए 531 रन की पार्टनरशिप हुई । शिशिर तिवारी और सुफियान शेख ने यह पार्टनरशिप अपने स्कूल अंजुमन ए इस्लाम फोर्ट इंग्लिश स्कूल की तरफ से बैपटिस्ट स्कूल के खिलाफ की । शिशिर ने 531 में से नाबाद 318 रन और सुफियान ने नाबाद 202 रन बनाए । अंजुमन-ए-इस्लाम फोर्ट इंग्लिश स्कूल ने कुल 1121 रन बनाए। स्कूल टूर्नामेंट बी मनोज कुमार ओर मोहम्मद शाहबाज तुम्बी के नाम 721 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड है। 2006 में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन की इंटर स्कूल लीग के दौरान सेंट फिलिप हाई स्कूल और सेंट पीटर हाई स्कूल के बीच खेले गए मैच के दौरान मनोज और शाहबाज ने यह नाबाद साझेदारी की। दोनों ने सेंट फिलिप हाई स्कूल के खिलाफ 721 रनों की नाबाद साझेदारी की थी। इस मैच को सेंट पीटर हाई स्कूल ने सेंट फिलिप हाई स्कूल को 21 रन पर ऑलआउट कर 700 रन से जीता था ।