ऋषभ को आउट दिये जाने पर हैरान हुए डिविलियर्स

जोहांबगर्ग। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में भारतीय टीम के विकेटपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आउट दिये जाने पर सवाल उठाये हैं। डिविलियर्स ने सोशल मीडिया पर भी इस फैसले की आलोचना की है। डिविलियर्स ने कहा कि ये फैसला सही नहीं था । डिविलियर्स ने कहा कि ऐसी घटनाओं पर फैसला लेने के लिए तकनीक का प्रयोग किया जाता है पर उसमें भी कई जटिलताएं हैं। उन्होंने कहा कि इस बार में स्थित साफ नहीं थी। साथ ही कहा कि जब गेंद बल्ले से गुजरती है और ठीक उसी समय ये बल्लेबाज के पैड से टकराती है तो ये तय करना कठिन हो जाता है कि किसने इसे मारा। मैं हमेशा इस बारे में चिंतित रहता हूं और यहां एक बड़े टेस्ट मैच में एक बड़े क्षण में ऐसा होता है। डिविलियर्स ने कहा, बात यह है कि संदेह अवश्य रहा होगा। तो निश्चित रूप से आप ऑन फील्ड कॉल के साथ बने रहेंगे। जब तक कि तीसरे अंपायर ने स्पष्ट रूप से ये नहीं देखा मैं इतना निश्चित नहीं हूं। मेरा यहां कोई पूर्वाग्रह नहीं है, मैं बस लगातार कॉल और तकनीक के अच्छे उपयोग पर जोर दे रहा हूं। वहीं भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भारतीय टीम की हार पर नाराजगी जताते हुए कहा कि मेजबान टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं था। पठान ने सोशल मीडिय में लिखा- घरेलू मैदान पर टीम इंडिया का यह शर्मनाक प्रदर्शन है। फैसला लेने वालों को इस पर बहुत विचार करना होगा। वहीं शानदार प्रदर्शन के लिए न्यूजीलैंड को बधाई। इससे पहले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी सोशल मीडिया में लिखा, घरेलू मैदान पर 3-0 से हारना एक बड़ी चुनौती है और इसपर हमें फिर विचार करना होगा कि कहां कमी रह गयी थी। ये देखना होगा कि क्या टीम की तैयारी कम थी या खराब शॉट खेलने के कारण मैच उसके हाथ से निकल गये । तीसरे टेस्ट में केवल शुभमनगिल और ऋषभपंत ने • स्पिनरों की सहायक टर्निंग पिच पर दिखाया कि किस प्रकार बल्लेबाजी की जा सकती है।

ऋषभ को आउट दिये जाने पर हैरान हुए डिविलियर्स
Skip to content