गुवाहाटी (विभास ) । समाज सेवा में सक्रिय उल्लास महिला समिति ने बीरूबाड़ी स्थित टीबी हॉस्पिटल में सहयोग करते हुए 12 सीलिंग फैन लगवाए। इसके अलावा रोगियों का हाल-चाल पूछ कर उन्हें शरबत और बिस्कुट आदि भी वितरण किया। उल्लास महिला समिति की अध्यक्षता चंद्रकांता घोड़ावत ने इस अवसर पर कहा कि उल्लास महिला समिति समाज सेवा कार्य के अलावा रोगियों एवं हॉस्पिटलों को भी समय-समय पर अपना सहयोग देती आ रही है। यह सहयोग कभी छोटा होता है तो कभी बड़े रूप में भी दिया जाता है । इस अवसर पर अस्पताल के डॉक्टर पीके पाठक ने समिति का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अस्पताल में गर्मी के दिनों में काफी दिनों से पंखों की कमी महसूस की जा रही थी। अत्यधिक गर्मी पड़ने की वजह से जो पंखे मौजूद हैं वे कम पड़ जाते थे। उल्लास महिला समिति को हमने अनुरोध किया और उन्होंने हमारे अनुरोध को स्वीकार करते हुए 12 पंखे टीवी हॉस्पिटल में लगवाए। महिला समिति की मंत्री मंजू दुग्गड़ ने कहा कि भविष्य में हम टीवी हॉस्पिटल में अन्य जरूरत के सामान भी प्रदान करने को सदैव तैयार रहेंगे । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष मंजू बेगवानी के अलावा गुलाब दुग्गड़, प्रभा छाजेड़, अमिता भंसाली, राज सुराणा, ममता घोड़ावत, सुमन झाबक, पुखराज गोलछा, सुमन मालू, पुष्पा सेठिया और प्रमिला सेठिया ने सक्रिय सहयोग दिया।