रंगिया (विभास ) । रंगिया के तिनाली में नवनिर्मित श्री श्री विश्वकर्मा मंदिर का उद्घाटन एवं स्वर्ण जयंती महोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम का रविवार को शुभारंभ किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत स्वर्ण जयंती समारोह का मुख्य ध्वज प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं रंगिया के विधायक तथा आयोजन समिति के अध्यक्ष भवेश कलिता ने सुबह आठ बजे फहराया। इसके पश्चात स्वर्ण जयंती का ध्वज आयोजन समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष द्वारा गणमान्य लोगों की उपस्थिति में पहराया गया। वहीं सुबह 9.30 बजे मंदिर प्रांगण से धर्मीय कलश यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों महिलाओ सहित भारी संख्या में भक्त शामिल रहे। कलश यात्रा नवनिर्मित विश्वकर्मा मंदिर से प्रारंभ होकर रंगिया बेसरकारी बस स्टैंड से होते हुए शिव मंदिर घाट से जल उठा कर पुनः विश्वकर्मा मंदिर पर आकर समाप्त हुई। कार्यक्रम के अन्तर्गत दोपहर चित्रांकन प्रतियोगिता और संध्या 6 बजे स्मृति ग्रंथ का उन्मोचन और संध्या 6.30 बजे नगाड़ा नाम प्रदर्शन किया गया। मालुम हो कि रंगिया के नवनिर्मित श्री श्री विश्वकर्मा मंदिर के उद्घाटन और श्री श्री विश्वकर्मा पूजा का स्वर्ण जयंती महोत्सव आज से तीन दिनों तक आयोजित किया जाएगा।