विश्वनाथ चाराली (हिंस) । कृषि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने उत्तर पूर्वी क्षेत्र कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान परिदर्शन किया। दो दिन के कार्यसूची लेकर संस्थान के परिदर्शन के लिए आए कृषि मंत्रालय के वित्त विभाग के उपसचिव जीसी शाहा और प्रशासनिक विभाग के अनुभाग अधिकारी राजीव कुमार झा ने संस्थान द्वारा प्रस्तावित निर्माण कार्य, विभिन्न प्रशासनिक कार्य का संस्थान के अग्रगति का जायजा लिया। संस्थान के निदेशक पी कमलाबाई ने कृषि क्षेत्र में नई प्रयुक्ति जोड़कर फसलों के उत्पादनों में बढ़ोतरी लाने के लिए और किसानों को लाभान्वित तथा उत्साहित कर संस्थान के लिए और उद्देश्य में सफलता हासिल करने हेतु विभिन्न कार्यों का विवरण दिया । इस उपरान्त, समग्र देश के साथ असम के विश्वनाथ जिले में स्थित उत्तर पूर्वी क्षेत्र कृषि यंत्र प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान के सभागार में आज संस्थान का हिंदी पखवाड़ा समारोह का धूमधाम से सम्पन्न हुआ। संस्थान के पुस्तकालय एवं सूचना सहायक सुनील प्रधान द्वारा संचालित समारोह सभा में संस्थान के निदेशक पी. कमलाबाई, विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि मंत्रालय के वित्त विभाग के उपसचिव जी. सी. शाहा और प्रशासनिक विभाग के अनुभाग अधिकारी राजीव कुमार झा और कार्यालय प्रमुख व कृषि अभियंता एम आर पाटिल, कृषि अधीक्षक तेजवीर सिंह, कृषि अभियन्ता रजनीश पटेल, प्रशासनिक अधिकारी बितुल पाएंगे लगायत संस्थान के सभी अधिकारी, कर्मचारी, प्रशिक्षुओं समारोह में उपस्थित थे। हिंदी को बढ़ावा देने के लिए समारोह के दौरान संस्थान द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित किया गया और 28 सितंबर को भव्य रूप में हिंदी समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्थान के महिला द्वारा सामूहिक गीत से शुभारंभ हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम में अधिकारी, कर्मचारी, बच्चे, प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और गीत, नृत्य प्रदर्शन किया । अन्त संस्थान द्वारा में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।