इजराइल पर हमले में हमास का साथ हिज्बुल्ला संगठन, लेबनान से कर सकता है वार
बेरूत । लेबनान के ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिज्बुल्ला ने कहा है कि वह इजराइल के खिलाफ जंग में हमास के समर्थन में उतर सकता है। हिज्बुल्ला के उप-प्रमुख नसीम कासेम ने कहा है कि जब सही समय होगा, तब उनका संगठन हमास के इजराइल के खिलाफ छेड़े गए युद्ध का हिस्सा बनेगा। गौरतलब है कि इजराइल और हमास के बीच संघर्ष अब आठवें दिन में पहुंच चुका है। इसमें 3200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कासेम ने लेबनान की राजधानी बेरूत में फलस्तीन के समर्थन में निकाली गई एक रैली में कहा, हिज्बुलला के तौर पर हम इस जंग में अपना योगदान दे रहे हैं और आगे भी हम अपने नजरिए और योजना के तहत योगदान देना जारी रखेंगे। हम पूरी तरह तैयार हैं और जब समय आएगा तब कार्रवाई करेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले लेबनान दौरे पर ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीराब्दुल्लहियन ने भी इजराइल - हमास युद्ध को लेकर ऐसा ही बयान दिया था। हिज्बुल्ला के प्रमुख सैयद हसन नसरल्लाह से मुलाकात के दौरान हुसैन ने हमास का समर्थन करते हुए इजराइल पर संगठन के हमले को सही बताया था।