तेल अबीब । इजराइल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध लगातार जारी है। दिन व दिन दोनों देशों के बीच जंग तेज होती जा रही है। इजराइल गाजा पट्टी के विभिन्न क्षेत्रों पर हवाई हमले कर रहा है। इसी बीच इजराइली रक्षा बलों ने हमास के ठिकानों पर घुसकर उनके द्धारा बंधक बनाए गए 250 लोगों के सुरक्षित बचा लिया है। इजराइली सेना ने इस ऑपरेशन से जुड़ा एक वीडियो भी जारी किया है। इजराइली डिफेंस फोर्सेस (आईडीएफ) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो जारी करते हुए लिखा कि 7 अक्तूबर को सुफा सैन्य चौकी पर नियंत्रण हासिल करने संयुक्त प्रयास में फ़्लोटिला 13 विशिष्ट यूनिट (आईडीएफ की यूनिट) को गाजा सिक्योरिटी फेंस के आसपास के क्षेत्र में तैनात किया गया था । जवानों ने करीब 250 बंधकों को सुरक्षित बचा लिया है। इसके अलावा 60 से अधिक हमास लड़ाकों को ढेर कर दिया और 26 को पकड़ लिया गया कि जिनमें हमास दक्षिणी नौसेना डिवीजन के उप कमांडर मुहम्मद अबू अली भी शामिल था। वीडियो हमें आप देख सकते हैं कि इजराइली सैनिक एक इमारत के अंदर प्रवेश कर रहे हैं। इस दौरान गोलियों की तड़तड़ाहत सुनाई दे रही है । एक सैनिको को पीछे से गोली चलाते और दूसरे को चौकी पर ग्रेनेड फेंकते हुए देखा जा सकता है। सैनिक बंकर के अंदर गए और वहां बंधकों को विश्वास दिलाया कि वे उन्हें बचाने के लिए यहां आए हैं। वीडियो में आप सैनिकों को किसी घायल को एक स्ट्रेचर ले जाते हुए देख सकते हैं। संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने बताया कि इजराइल की सेना ने उत्तरी गाजा के 11 लाख लोगों को 24 घंटे के भीतर वहां से चले जाने का शुक्रवार को निर्देश दिया है। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि इस आदेश से विनाशकारी मानवीय परिणाम सामने आने का खतरा है। यह आदेश ऐसे वक्त आया है जब इजराइल ने हमास के खिलाफ अपनी जवाबी कार्रवाई तेज की है। इस आदेश का निहितार्थ यह हो सकता है। कि जमीनी हमले तेज किए जा सकते हैं, हालांकि इजराइल की सेना ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। गुरुवार को सेना ने कहा था कि वह जमीनी हमले की तैयारी कर रहा है लेकिन इस संबंध में फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है। गाजा पट्टी और वेस्ट बैंक पर इजराइली हमलों में मरने वालों की संख्या कुल 1,569 हो गई है, जबकि 7,212 अन्य घायल हुए हैं। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि गाजा में मरने वालों की संख्या 1,537 तक पहुंच गई है, जिनमें 500 बच्चे और 276 महिलाएं भी शामिल हैं। फिलिस्तीनी इस्लामिक प्रतिरोध आंदोलन (हमास) द्वारा शनिवार को बड़े पैमाने पर किए गए अचानक हमले के जवाब में इजराइल हमास गाजा पट्टी पर हमले की और गुरुवार को भी गाजा के विभिन्न क्षेत्रों पर इजराइली हवाई हमले जारी रखे। इजराइल के सार्वजनिक प्रसारक कान ने बताया कि हमा की ओर से इजराइल पर किए गए हमले में अब तक मरने वालों की संख्या 1,300 से अधिक हो गई है।